मैनें अभी एक महीने पहले ही! एक shorts चैनल शुरू किया है! मैं आपको उसके Result भी दिखाने वाला हूँ, और बताने वाला हूँ कि कैसे आप Shorts वीडियो के Viral करने के तरीक़े को समझ सकते हैं। आज मैं आपके सामने इसको लेकर पूरा कच्चा चिट्ठा खोलने वाला हूँ।
Youtube ने shorts video बनने के लिए कम से कम 59 seconds का समय रखा है! अब जबकि यह article लिखा ही वायरल वीडियो के लिए है! तो मैं आपको कहना चाहूँगा कि अगर आपका नया चैनल है तो शुरआत में 35-38 seconds की वीडियो ही बनाएँ! इसकी वजह यह है कि इससे audience retention बढ़ जाता है, क्योंकि 30 seconds का समय लोगों में एक तरह की उत्सुकता रखता है, कि वीडियो में नया क्या है!
आपको मैं अपनी एक विडियो का Example दिखाना चाहता हूँ! आप नीचे के Screenshot में देख सकते हैं कि लगभग 20 हजार Impressions में से 14 हज़ार बार विडियो देखा गया है! इसका मतलब है कि 70% लोगों ने उस short को देखा! यानी उनको पसंद आया यही वजह है कि youtube ने उसे और फैलाया है!
2. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि सिर्फ impressions से काम नही चलता है, इसके लिए ऑडियंस रिटेंशन और विडियो पर आने वाले like और Comments भी matter करते हैं! जिस short का example आप देख रहे हैं यह 37 Seconds का विडियो है! और उसको Average 33 Seconds तक देखा गया है, जिसका मतलब साफ़ था कि लोगों को यह विडियो पसंद आया है! इस तरह वीडियो देखने का समय बढ़ जाता है, और algorithm वीडियो को और ज़्यादा फैलाता है।
2. किस तरह की Short विडियो जल्दी वायरल होते हैं?
Shorts वायरल करने के लिए आपको आपको वीडियो के शुरू में लोगों को रोकने के लिए कम से कम 3 seconds hook का use करना पड़ेगा। मतलब आपको वीडियो में रुकने की कोई ऐसी वजह देनी होगी! जिससे लोग रुकने के लिए मजबूर हो जाएं!
इसके अलावा अगर आपकी वीडियो funny है तो बीच-बीच में उससे जुड़े funny moments add कर सकते हैं। जो आजकल ज़्यादा मशहूर हैं, और आम तौर पर use होते हैं। ठीक ऐसे ही Sad type के shorts में भी यह trick अपना सकते हैं। छोटे videos को viral करने के लिए आपको trending topics पर भी काम करना चाहिए! इससे ज़्यादा views आने के chance बढ़ जाते हैं।
Short Video बनाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
सबसे पहली बात तो यह कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आप जो वीडियो बना रहे हैं, वो कुछ ही सेकण्ड्स का है! तो अपना बेहतरीन देने की कोशिश करें।
वीडियो में कोई कॉपीराइट चीज़ शामिल न हों, जैसे म्यूजिक या किसी की वीडियो, आप यूट्यूब म्यूजिक library से म्यूजिक ले सकते हैं, इसलिए आपको External music add करने की ज़रूरत नही है।
इसके अलावा ज़रूरत के मुताबिक़ अपनी shorts में sound effects और funny या sad moments भी add करें। ताकि आपकी वीडियो देखने में और ज़्यादा बेहतर लगे।
Short वीडियो में ध्यान दें कि Export करते समय कम से कम 1080P साइज़ रखें। ताकि आपकी वीडियो की Quality बनी रहे। आप दूसरों का थोड़ा बहुत ले सकते हैं, पर उसमें अपनी Creativity डालनी ज़रूरी है।
3. अच्छा पैसा कमाने के लिए किस तरह की वीडियो कारगर रहेंगी?
देखिए आपको अगर इंडिया के लिए shorts बनानी हैं! हिंदी में या अपनी regional ज़बान में तो आपको समझना चाहिए कि इसके लिए आपको करोड़ों views चाहिए होंगे एक अच्छा पैसा कमाने के लिए क्योंकि इंडिया में shorts का RPM बहुत कम है।
अगर आप इतनी इंग्लिश समझते हैं कि लिखा हुआ पढ़ सकें, और कुछ हद तक समझ सकें तो आप English चैनल की तरफ जा सकते हैं। इसमें आप किसी भी इंग्लिश देश को टारगेट कर सकते हैं। इसके लिए आप वहाँ के trending topics पर वीडियो ला सकते हैं। या अपने मुताबिक़ किसी specific niche पर काम कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इंग्लिश में परफेक्ट होना ज़रूरी नहीं है! और अगर आपको यह डर है कि स्क्रिप्ट कैसे लिखनी है! तो इसमें बिलकुल भी कुछ मुश्किल नही है! आप youtube पर अपनी केटेगरी से रिलेटेड दूसरों के चैनल को देखें कि वो क्या डाल रहे हैं! किस तरह कि Script पर वे काम कर रहे हैं!
आप वहां से एक idea लेकर chatgpt से अपनी script आसानी से लिखवा सकते हैं! इसके लिए आप नीचे दिए एक Example Prompt को use कर सकते हैं!
I need some different engaging and best script ideas for this type of content: “”Who Will Fix Celine’s Jersey”
इसके बाद आपको ऊपर दिए टाइटल में से कोई एक choose करना है, और script तैयार करवा लेनी है! जैसा कि मैं नीचे के prompt में नम्बर 3 टाइटल पर Script के लिए कह रहा हूँ!
आपको बस इसके लिए एक टाइटल चाहिए होगा, और ऊपर का Prompt इस्तेमाल करके अपने लिए अच्छे स्क्रिप्ट ideas generate करवा लेने हैं जैसा कि आपने ऊपर देख सकते हैं! इसके अलावा इसमें आपको consistent prompt की ज़रूरत पड़ सकती है!
क्या हम shorts में दूसरे का वीडियो use कर सकते हैं, और कैसे?
हम youtube की fair policy के तहत दुसरे की विडियो का use कर सकते हैं! पर उसमें हमें अपनी Creativity जरूर डालनी होगी! पूरा कॉपी paste नहीं चलेगा! वह एक अलग बात है कि कुछ लोग इतने आलसी हैं कि उनको बस दुसरे की विडियो से पैसा कमाना है!
Rimix option का use करके green screen के सहारे! पर मैं आपको कहना चाहूँगा! यह तरीका सही नही है! क्यूंकि इसमें न तो आपकी काबिलियत का पता चलता है और न इससे कुछ सीखने को मिलता है! पको दुसरे का विडियो तब डालना चाहिए जब आप उसके बारे में कोई बात क्र रहे हों या कुछ बात उस तरह कि चल रही हो!
4. Short वीडियो बनाने के Pros और Cons?
Pros
Cons
आपका चैनल जल्दी Grow होगा!
पैसा कम है! ज़्यादा के लिए US Target कीजिये!
Views ज़्यादा आयेंगे
कहकर लिए गए सब्सक्राइबर की Engagement में कमी!
विडियो वायरल होने के Chances बहुत ज़्यादा हैं!
रोज़ाना 1-2 विडियो डालना जरूरी है!
दुनियां तक अपनी बात पहुँचाने का बेहेतरीन ज़रिया!
पैसा आने में टाइम लग सकता है!
Brand बनने में मदद मिल सकती है!
जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं!
विडियो जल्दी बन जाता है!
आख़िर में!
मैं आपको जाने से पहले कुछ टिप्स देना चाहूँगा! देखिये हो सकता है शुरू में आपको Result न मिले! मतलब आप बड़ी मेहनत से विडियो बनाकर डालें! और इंतज़ार करें कि views आयें! ज़रूरी नहीं कि shorts पर पहले दिन से ही views आने शरू हो जाएँ! इसके लिए आपको सब्र रखना जरूरी है! काम छोड़ना नही है जारी रखना है, कम से कम 6 महीने मानकर चलिए कि आपको लगातार विडियो डालते रहना है! result की उम्मीद किये बिना! 6 महीने बाद हो सकता है आप फ़ैल हो जाएँ! कोई पैसा न कमा पायें! लेकिन आपको इतने समय में बहुत कुछ सीखने को मिल चूका होगा! और आप फिर से शुरआत कर सकते हैं!
बस आपको छोड़ना नही है! वरना फिर शुरू किया ही क्यों था! देखिये आपको समझना चाहिए कि पैसा कमाना बिलकुल भी आसान नहीं है कि आप फूंक मारे और पैसे आने शुरू हो जाएँ! आप जितना जल्दी इस बात को समझेंगे इतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा!
Hi, I’m Divyanshu— a blogger for the past 1 years, sharing practical tips to help you learn something new every day, grow as a person, and keep moving forward in life. Your time here means a lot — thank you