Dup-Dub AI में अपनी Voice कैसे Add करें? जानिए आसान तरीका!

हेल्लो दोस्तों! इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप Dup-Dub AI में अपनी या किसी की भी voice रिकॉर्ड या add कर सकते हैं! इसके अलवा इस लेख में आपको एक ख़ास टिप्स भी दूंगा जिसकी मदद से आप Create की जाने वाली आवाज़ को और भी बेहतर बना सकते हैं!

1. Dup-Dub AI में Voice Record या add कैसे करें?

Dup-Dub AI में जब आप अपना अकाउंट बना चुके हों तो, उसके आगे के step में आपको पिक्चर के साथ step by step दिखाने वाला हूँ!

  • 1. सबसे पहले आपको जो “AI Avtar” नज़र आ रहा है, उसपर क्लिक करना है! जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं!
"AI Avtar"  section in dupdub

  • 2. इसके बाद नीचे के फोटो में आप देख सकते हैं text डालने के लिए एक खाली जगह है! उसके नीचे आप voice icon पर जाएँ! जैसा कि फोटो में आप देख सकते हैं!
how to add text in dupdub ai

  • 3. इसके बाद एक दूसरा पेज open हो जाएगा! उसमें left side में “my voices” करके एक option उसपर आपको क्लिक करना है!
recored own voice in ai

  • 4. इसके बाद इस पेज पर आप अपनी voice का नाम लिखना है, अगर आप चाहें तो इसमें लाइव में खुदकी आवाज़ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं! लेकिन बेहतर यह रहेगा कि आपके पास पहले से एक recorded voice ही add करें! जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं जिसमें 3 तरह के option है! एक उपलोड का और दूसरा रिकॉर्ड माइक्रोफोन का, तीसरे में आप किसी youtube या tiktok विडियो का लिंक डाल सकते हैं!
how to uplaod custom voice sample in ai dupdub

  • 5. जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं मैंने उनमें voice का नाम और एक voice sample add किया है! और उसमें एक option on करके रखा है! “Reduce background noise” के नाम से! इससे आपकी voice में जो शोर-शराबा होगा वो काफी हद तक कम हो जाएगा! इसके अलावा इसमें और भी बहुत से option हैं जैसे:- भाषा कौनसी सेलेक्ट करनी है, Accent कौनसा चाहिए! जो voice आपने add कि है वो male की है या female की! इसके अलावा इसमें आप voice sample के लिए बच्चे, जवान और बूढ़े के लिए भी option choose कर सकते हैं!
how to reduce noise background in ai dupdub

  • 6. जब आप सब जरूरी option select कर लें तो इसमें नीचे “add voice” का option पर tap कर दें! जैसा कि नीचे आप फोटो में देख सकते हैं!
how to add accent and style voice in dupdub ai

  • 7. हमारी आवाज़ जब कामयाबी के साथ add हो जाती है! तो “add voice” वाले section के पास ही नज़र आने लगती है! जैसा कि फोटो में दिखाया गया है!
best way to add own voice in ai

  • 8. अब आप फोटो में देख सकते हैं कि आपका add किया गया voice sample add हो चूका है! उसके नाम के साथ! आपको खाली जगह में बस अपना text डालना है, और एक character select करना है! या अपना खुदका या manualy कोई character upload कर देना है! यह आपकी मर्जी के ऊपर depend करता है!
how to add text in dupdub ai

2. Text Box में voice को कैसे adjust करें कि voice को बेहतर बनाया जा सके!

अक्सर ऐसा होता है कि हम जब text डालते हैं तो या तो उसकी स्पीड कम होती है या ज़्यादा तेज़ तो हमें अच्छे result नही मिलते हैं! और ज्यादातर लोग इसी उलझन में रहते हैं कि कैसे बढ़िया result मिलें या कम से कम उम्मीद के मुताबिक़ मिलें! इसको लेकर मैं आपको कुछ टिप्स देने वाला हूँ!

  • 1. जैसा कि आप नीचे एक text देख पा रहे हैं! उसके दोनों तरफ़ (“) लगे हैं! अगर हम (“) text के दोनों तरफ़ इस्तेमाल करेंगे तो voice बराबर होगी! शुरू में भी और आख़िर में भी!

So step back, cut out the noise, and build something extraordinary in silence. When it’s time… the world will see, and it will be unmistakable.

  • 2. अब अगर आपको voice शुरू में थोड़ा स्पीड में चाहिए! तो शुरू में (“) लगाना होगा! और text के आख़िर से इसे (“) हटाकर रखना होगा!

So step back, cut out the noise, and build something extraordinary in silence. When it’s time… the world will see, and it will be unmistakable.

  • 3. और अगर आपको एक ऐसा voice चाहिए जिसमें आख़िर में थोड़ी स्पीड बढ़नी चाहिए तो उसके आख़िर में आप (“) लगा सकते हैं! जैसा कि नीचे आप देख सकते हैं!

So step back, cut out the noise, and build something extraordinary in silence. When it’s time… the world will see, and it will be unmistakable.

  • 4. और अगर आपको बिलकुल नार्मल voice चाहिए तो comma लगाने की ज़रूरत नही है!

so step back, cut out the noise, and build something extraordinary in silence. When it’s time… the world will see, and it will be unmistakable.


3. अगर हमें Voice को थोडा ठहरकर बनवाना चाहते हैं! तो कैसे करेंगे!

अगर आपको थोडा रुककर voice चाहिए तो उसके लिए हम (!) और (,) का use कर सकते हैं! या अगर जहाँ बात पूरी होती हो वहां (.) लगा देते हैं! इससे भी आपकी voice एक बेहतर तरीके से Create हो सकती है!

  • 1. नीचे दिए गए example से समझ सकते हैं! जो Sign मैनें रंग किये हैं, उनमें voice में थोडा ठहराव लाने के लिए (,) का use किया है! और आख़िर में full-stop (.) का इस्तेमाल किया है! जब हम अपने text या लाइन के बीचे में (,) लगा देते हैं तो यह आवाज़ में थोडा ठहराव लाता है! यही वजह है कुछ अरूरी चिन्ह का इस्तेमाल करना ज़रूरी है खासकर जब आप ai से voice बनवा रहे हों!

It’s in these quiet moments, that we can truly manifest what we envision, mastering our craft.

  • 2. अगर आपको अपनी आवाज़ के बीच में कहीं ज़्यादा ठहराव चाहिए तो उसके लिए हम (…) इस्तेमाल कर सकते हैं! जैसा कि Example में दिखाया गया है! बस ध्यान रहे कि जितने ज़्यादा आप full-stop use करेंगे उतना ही आपके text में ठहराव आएगा! जो कि voice को बेकार भी कर सकता है! इसलिए इसमें सोच-समझकर ही इसे डालें!

You may even appear to disappear, logging off from the endless scroll of social media, stepping away from the noise, not because you’re lostbut because you’re building.

  • 3. अगर हम text के आख़िर में (!) का use करें तो यह आख़िरी वाले word को थोड़ा खींचकर पढ़ेगा! जैसे इसे लगाने पर बिल्डिंग को यह “बील्डिंग” पढ़ेगा! तो अगर आपको अपने text के आखिरी शब्द को थोडा खींचना हो, ताकि voice अच्छे से result दे सके तो उसके आख़िर में बस (!) लगा दें और कमाल देखें!

stepping away from the noise, not because you’re lost… but because you’re building!


आखिर में!

दोस्तों! मैनें इस आर्टिकल में चीज़ों को अच्छे से समझाने की कोशिश की है! कैसे voice add करना है, या खुदका रिकॉर्ड करना है! और कैसे आप अपनी voice को और बेहतर कर सकते हैं उसमें बहुत थोड़े बदलाव करके! उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ आया होगा! अगर कुछ रह गया हो तो कमेंट जरूर करें!

शुक्रिया!

Leave a Comment