हम यहाँ सिर्फ़ बाल्टी में बैठी एक बिल्ली के लिए ही image prompt बनाना नहीं सीखेंगे! बल्कि यह जानेंगे कि कैसे आप पहले से बने हुए फोटो का prompt आसानी से हासिल कर सकते हैं! वैसे यह कोई मुश्किल काम नही है, किसी बिल्ली को एक बाल्टी में बेठे हुए दिखाना! लेकिन बात तब है जब आपको उसमें अच्छी खासी details add करनी हों!
जैसे मिसाल के तौर पर आप AI को यह simple prompt भी दे सकते हैं:-
“Generate an image of a cute kitten in a basket in ai“
पर इससे आप एक detailed फोटो बिलकुल नहीं बना सकते हैं! इसके लिए मैं आपको step by step बताऊंगा कि कैसे आप एक शानदार फोटो बना सकते हैं! जो बिलकुल simple से अधिक हो!
Contents
1. एक detailed image prompt कैसे बनायें?
मान लीजिये आपके पास पहले से एक idea है कि कैसा फोटो आपको बनाना है, उसके लिए आपको बस एक simple सा prompt देना है! इसके लिए आपको बस यह prompt देना है “i need a detailed prompt for this keyword: “Generate an image of a cute kitten in a basket”
नीचे एक Example में आप देख सकते हैं:-
इसके बाद आपके सामने एक अच्छा खासा detailed फ़ोटो prompt आ जाएगा! जैसा कि नीचे फोटो में आप देख सकते हैं!
2. Generate किये गए Prompt से अच्छा image कैसे बनायेंगे?
अब जैसा कि हमारे पास एक detailed image है, जिसको use करके हम अपने लिए एक बेहतरीन फ़ोटो generate करवाएंगे! इसके लिए आपको leonarado ai का use करना है! और नीचे दिया गया prompt दे देना है!
Prompt:
“Generate a highly detailed and lifelike image of a cute, fluffy kitten sitting comfortably in a small woven basket. The kitten has soft fur in a mix of light gray and white with big, bright blue eyes and a curious expression. Its tiny paws are resting over the basket’s edge as it playfully gazes forward. The basket is a rustic brown wicker design with intricate weaving details, and it is adorned with a soft pastel-colored blanket inside for comfort. The background features a softly blurred warm, cozy room with gentle natural light streaming in, enhancing the adorable, heartwarming scene. Focus on realistic fur texture, shadows, and lighting to create a 3D effect.”
3.Leonardo में एक शानदार फ़ोटो कैसे बनायें?
हमें सबसे पहले leonardo.ai में आ जाना है, और image generation option select करना है, उसमें इस prompt को दे देना है:- इसके लिए पहले आप Style वाले option में 3D Render select कर लेना! बाक़ी सेटिंग्स ऐसे ही रहने देना!
इसके बाद generate पर click कर देना, इसमें आपको daily 150 credit मिलते हैं, और हर नया image बनाने के लिए आपके 24 credit लगेंगे! इसमें आप free में लगभग 6 image बना सकते हैं! Example आपके सामने है!
4. पहले से बने बनाये किसी भी image का prompt कैसे हासिल करें?
इसके लिए आपके पास पहले से एक फोटो होना चाहिए, या आप कहीं से एक पसंदीदा फोटो ले सकते हैं! कोई भी! मैं यहाँ आपको एक example से समझाऊंगा!
- आपके पास खुदका पहले से कोई फोटो हो
- आपने कहीं से एक फ़ोटो लिया हैं!
फोटो कैसा भी हो पर आपके पास एक फोटो होना चाहिए! चलिए हम मान लेते हैं कि हमारे पास पहले से एक फोटो मौजूद है! नीचे के फ़ोटो image generate करवाने के लिए आपको! इस फोटो को chatgpt में add करना है!
5. Chatgpt में फ़ोटो से prompt कैसे बनवाएं?
इसके लिए सबसे पहले chatgpt में जाएँ, और ऊपर दिखाया गया फ़ोटो upload कर दें! और यह prompt दे दें:-
'I need a same image prompt for this image"
इसके बाद आपको यह prompt मिलेगा!
Prompt:
Final Result में आपका generated image कैसा दिखेगा?
generated image का result देखने के लिए आप फिर से किसी भी AI टूल का use कर सकते हैं, मैं इसके लिए leonardo ai का use करता हूँ! Final result में हमने size को 16:9 किया है, इससे आपका image और अच्छा निखरकर आता है!
Conclusion
अगर आपको ऐसे ही colour और same फोटो बनवाने हैं, कुछ छोटे बदलाव को छोडकर! या फिर आपको background लोकेशन तो बदलनी हैं, लेकिन उसमे जो character दिखाया गया हैं, use हर बार same दिखाना है! तो इसके लिए आपको इस Article पर जा सकते हैं:- Consistent Character और Universal Prompt कैसे बनाएं! जानें सिर्फ 2 Steps में! उम्मीद है कि इस post से आपको काफ़ी मदद मिलेगी! मिलते हैं अगले पोस्ट में! शुक्रिया!