AI में Perfect Consistent Character कैसे बनाएं? Universal Prompt का सही तरीका जानिए!

आज हम Consistent Character यानी लगातार करैक्टर पर बात करने वाले हैं, जिनकी ज़रूरत हमें अपनी Short विडियो स्क्रिप्ट में बहुत बार पड़ती है! इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे आप एक जैसे करैक्टर को अलग-अलग काम करते दिखा सकते हैं!

इसे इससे समझा जा सकता है! कि कोई खिलाड़ी है जैसे कि रोनाल्डो हमें एक विडियो स्क्रिप्ट चाहिए जिसमें हमें रोनाल्डो के कपड़ो उसके बाल, उसका चेहरा या आँखे एक जैसी दिखने वाली चाहिए, फिर चाहे हमारा करैक्टर खड़ा हो, बैठा या लेटा हो! या कोई दूसरी एक्टिविटी कर रहा हो! इसके लिए हमें बस कुछ आसान steps लेने हैं! जो मैं आपको बताने वाला हूँ!

1. Consistent Character के लिए कैसे Prompt दें!

हम मान लेते हैं कि आपके पास short video Script तैयार है! अब आपको chatgpt को open करना है! उसमें पहले हमें Consistent Characters के लिए prompt देना है ! इसके बाद अपनी स्क्रिप्ट को Paste कर लें! example आप नीचे देख सकते हैं!

सबसे पहले इस स्क्रिप्ट को देखें! इस स्क्रिप्ट के लिए हमें consistent character और एक universal करैक्टर चाहिए!

**Title: “GOAT Showdown: Speed vs. Messi vs. Ronaldo vs. Mr. Beast!”**

**[Opening scene: A football field with a cheering crowd]**

**Host (excited):**  

“Alright, it’s time to settle this! Who’s the REAL GOAT? Let’s start with IShowSpeed!”

**[Cut to IShowSpeed, pumped up and ready to kick]**

1. **IShowSpeed (hyped):**  

“Easy! Watch this! Ronaldo, Messi, Mr. Beast, you guys are going down!”

**[He runs up, kicks the ball hard, but it flies off-target and smacks a camera]**

2 **IShowSpeed (shocked):**  

“WHAT?! No way!”

**[Ronaldo steps up, smiling]**

**Ronaldo (laughing):**  

“Better luck next time, Speed! Watch how a real GOAT does it!”

**[Ronaldo expertly curls the ball into the top corner of the goal]**

**Crowd (cheering):**  

“GOOOAAALLLL!”

**[Mr. Beast stands nervously in goal]**

**Mr. Beast (nervous):**  

“Uh oh, I’m next? Alright, here goes nothing!”

**[Mr. Beast runs up to kick, but the ball barely moves a few feet. IShowSpeed and Ronaldo are laughing]**

3 **IShowSpeed (mocking):**  

“Ha! You call that a kick, Mr. Beast?”

**[Messi steps forward, calm and collected]**

**Messi (confident):**  

“Let me show you how it’s really done.”

**[Messi gracefully strikes the ball, scoring with ease]**

**Messi (smiling at the camera):**  

“So, who do YOU think the real GOAT is?”

**[Ending screen: “Hit like for Ronaldo, subscribe for Messi! Who’s your GOAT?”]**


इस स्क्रिप्ट के लिए हमें consistent और universal Prompt चाहिए इसके लिए आप नीचे देखकर example से समझ सकते हैं:-

नीचे मैंने एक कमांड दी है ” I need Consistent Character for this script with a universal background prompt” इसके बाद अपनी स्क्रिप्ट को paste किया है!

Consistent Character & Universal Prompt क्या हैं और कैसे बनाएं! जानें 5 steps में!

2. आप नीचे के फोटो देखकर एक example से समझ सकते हैं, consistent character को! किस तरह के होते हैं!

consistent prompt

3. नीचे कि तस्वीर में आप एक universal background prompt नज़र आ रहा है!

universal prompt का इस्तेमाल कैसे करें!

2. Universal Prompt क्या है, और इसका क्या काम है ?

Universal Prompt अगर आप ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसमे एक ही करैक्टर को कईं बार दर्शाया गया है! या कोई ऐसी स्थायी चीज़ है! जिसका उपयोग किसी खास दृश्य, करैक्टर, या चीज़ को कई दृश्यों में एक जैसा दिखाने या फिर से बनाने के लिए किया जाता है। यह दृश्य कहानी में निरंतरता बनाए रखने में मदद करता है, ताकि विभिन्न हिस्सों में वही object लगातार दिखाई दें। इसके अलावा universal का use हम एक background या कोई specific location का prompt हासिल करने के लिए भी करते हैं, स्पेशल तौर पर किसी background के लिए! इसका इस्तेमाल किया जाता है!

किस तरह की स्क्रिप्ट में universal या Consistent Prompt कि जरूरत नही पड़ती है ?

अगर आप एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के करैक्टर दिखाना मक़सद हो या कईं तरह के Scene दिखाना हो तो ऐसी स्क्रिप्ट में आपको universal या consistent करैक्टर prompt की ज़रूरत नही पडती है! इसके अलावा story telling टाइप की स्क्रिप्ट में भी इसकी जरूरत नही पडती है! universal और consistent prompt को अक्सर images से बनी स्टोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है!

क्या होगा अगर consistent prompt use न करें तो?

इससे यह होगा कि अगर कोई एक या कईं एक ही तरह के करैक्टर आप अपनी Script में इसेमाल करना चाहते हैं, और इस prompt का use नहीं करेंगे तो! तो आपके करैक्टर हर बार कि डिस्प्ले में अलग कपड़ों या स्टाइल में नज़र आयेंगे, इससे incomparability का पता चलेगा और आपके करैक्टर बिलकुल भी सही नहीं बनेंगे!

आख़िर में!

तो अगर आप कभी consistent prompt का use करें तो उसके साथ universal prompt को ज़रूर add करें! और chatgpt को इसे बनाने का निर्देश जरूर दें! इससे आपकी स्क्रिप्ट में चार चाँद लग जाते हैं! और एक बेहतरीन स्टोरी बनकर तैयार होती है! मैं आपके लिए इस तरह के टॉपिक लिखता रहूँगा! अगर आपका कोई और सवाल है इससे जुडा हुआ तो ज़रूर पूछें!

शुक्रिया!

यह भी पढ़ें:-

1 thought on “AI में Perfect Consistent Character कैसे बनाएं? Universal Prompt का सही तरीका जानिए!”

Leave a Comment